*जी पी एल धागा फैक्ट्री में एक कर्मचारी की छत से गिरने से हुई दर्दनाक मौत*
*मृतक की पत्नी ने प्रबंध तंत्र पर लगाए कई गंभीर आरोप*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर:👉 टेमरा में स्थित जी पी एल धागा फैक्ट्री में एक कर्मचारी दीपक जिसकी आयु 35 वर्ष बताई जा रही है जिसके दो मासूम छोटे – छोटे बच्चे हैं। इन मासूम बच्चों को पता ही नहीं कि हमारे पिता अब इस दुनिया से विदा ले चुके हैं । दोनो बच्चो के नाम खुशी राजपूत आयु 11 वर्ष व देव आयु 9 वर्ष है।अपनी माँ के साथ आये थे जिनका रो- रोकर बुरा हाल था मृतक दीपक केमिकल वाटर प्रूफ का कार्य करता था। वह जिला बुलंदशहर के थाना नरसेना का रहने वाला था । मृतक की पत्नी ने बताया वह 20 सालो से काम कर रहा है । वह ठेकेदार कुन्दन के अंडर कार्य करता था । कर्मचारी की धागा फैक्ट्री की छत से पैर फिसलकर गिरने पर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे गम्भीर चोटे भी आई । उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन कोतवाली पहुंचे ।मृतक की पत्नी मनीषा ने फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र पर कई गंभीर आरोप लगाए पत्नी ने कहा कि प्रबंध तंत्र की लापरवाही से गई मेरे पति की जान गई ।
पत्नी ने कहा कि घटना की जानकारी हमें जानबूझकर देर से दी गई । इस मामले को दबाने का प्रबंध तंत्र द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन मामला और गम्भीर होता गया ।
मृतक की पत्नी मनीषा जब धागा फैक्ट्री पहुंची तो उसके परिवार वालो ने घटना की जानकारी पूछी लेकिन जी पी एल फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र द्वारा सही जानकारी नही दी गई । मृतक की पत्नि ने कहा हमारे पास इस हादसे की कोई जानकारी नहीं है हादसा होने के कई घंटो बाद मिली जानकारी से मृतक की पत्नि व उसके परिवार वाले प्रबंध तंत्र से काफी नाराज थे । मृतक की पत्नि मनिषा ने अपने पति का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर कि लेकिन वहां के प्रबंध तंत्र द्वारा चहरा नही दिखाया गया । इससे पत्नि मनीषा काफी नाराज थी । कई घंटो कि मशक्कत के बाद भी पति का चेहरा देखने को नही मिला ।उसके बाद मृतक की पत्नि अपने पति के गम में बेहोश होकर जीपीएल फैक्ट्री के ऑफिस के सामने बेहोश होकर गिर पड़ी । जब मृतक की पत्नी को होश आया तो उसने कहा कि हमें घटना की जानकारी जानबूझ कर देर से दी गई । ताकि इस हादसे को दबाया जा सके । मृतक की पत्नि ने और भी कई गम्भीर आरोप लगाये ।
पति द्वारा मना करने के वावजूद उसको छत पर केमिकल लगाने को कहा लगातार बरसात से काई भी जम गई थी यही दीपक की मौत का सबसे बड़ा कारण बना उसका छत से पैर फिसलने से दर्दनाक मौत का कारण बना । मृतक की पत्नि ने प्रबंध तंत्र पर कई सवालिया निशान लगाते हुए कहा फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र की लापरवाही के कारण हुई मेरे पनि दीपक की दर्दनाक मौत हुई है । पत्नि ने कहा कि अव मेरे दो मासूम बच्चो की देखभाल कौन करेगा । वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इस फैक्ट्री में कई घटनायें हो चुकी है लेकिन प्रबंध तंत्र द्वारा उसे दवा दिया जाता रहा है ।
फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र ने मामले को निपटाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।मृतक के परिवार ने बिलासपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है ।पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि परिजन मृतक के शव को लेकर अपने घर चले गये ।