
*कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया किसान दिवस का आयोजन।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 परियोजना निदेशक हरिश्चन्द्र प्रजापति  की अध्यक्षता में धमोरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉ. गणेश गुप्ता ने किसानों को सहकारी समितियों के सदस्य बनने की जानकारी दी, जिसमें किसान अपना हिस्सा जमा करके समिति के सदस्य बन सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन हेतु जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में फॉस्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय करें।
किसान दिवस में   जुवैद आलम, मण्डल सचिव भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा ने शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराया कि विकास खण्ड सैदनगर बिजली घर की क्षमता वृद्धि काफी समय से लंबित है। अधिकारियों द्वारा इस पर कोई सटीक जबाब नहीं दिया जा रहा है  जिसकी तत्काल क्षमता वृद्धि करायी जाए।
 पिछले वर्ष तोपखाना गेट से बंजारिया चौराहे तक पी. डब्ल्यू डी. विभाग द्वारा रोड बनवाई थी, जो एक वर्ष से भी कम समय में पूरी टूट गयी जिसकी जांच करायी जाए।
 मिन्टु तिवारी ब्लाक अध्यक्ष भारतीय किसान संघ द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पिपला शिवनगर तहसील मिलक में जल जीवन मिशन के द्वारा जो पाईप लाईन डालने के लिए रोड की खुदाई की गयी है, उसको अभी तक सही नहीं किया गया है न ही उसे पाटा गया है, जिसकी वजह से बारिश के समय रोड पर इतनी कीचड़ हो जाता है, जिससे आवागमन में असुविधा होती है।
 वीरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ ने बताया कि किसानों से मण्डी समिति के व्यापारियों द्वारा धान पर अवैध वसूली की जा रही है। जनपद में सभी मण्डी समिति में गर्दा के नाम पर अवैध वसूली बन्द हो तथा मण्डियों में किसानों से नगद भुगतान के नाम पर 2 प्रतिशत कमीशन बन्द हो, आदि को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याएं निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।

 
									 
	 
			

























 
			 
			