![]()
*बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी, 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालयों में सुनेंगे आमजन की शिकायतें।*
*जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश, बिना पूर्व अनुमति बैठकों में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिलाधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा शासकीय कार्यों के लिए जिला मुख्यालय छोड़ने से पूर्व अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जन शिकायतें सुनेंगे। कार्यालय में जन शिकायतों की सुनवाई के लिए निर्धारित समय के दौरान अधिकारी किसी भी प्रकार का स्थलीय निरीक्षण, बैठक आदि नहीं करेंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ साथ विभिन्न बैठकों में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित न रहने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद आम जनता में खुशी की लहर है जनता की समस्याओं का समय से समाधान होता दिखाई पड़ रहा है।हमेशा अधिकारी मीटिंग का बहाना करके अपने दफ्तरो में समय से न बैठने के कारण आम जनता की समस्याओं की सुनवाई नही हो पाती है और न ही उनका समाधान लेकिन जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है ।
