![]()
*जनता दर्शन में जिलाधिकारी ने दिव्यांग लाभार्थी को प्रदान की ट्राईसाइकिल*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांग नेपाल सिंह, निवासी मोमिनपुर अहमदाबाद, तहसील बिलासपुर को ट्राईसाइकिल प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि दिव्यांगजन समेत कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से और बिना किसी विलम्ब के उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा में और अधिक सशक्त रूप से जुड़ सकें।
इस दौरान लाभार्थी नेपाल सिंह ने ट्राईसाइकिल प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
