

![]()
*तुरैहा मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष ने आने वाली जनगणना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 दिनाँक 21-12-2025 रविवार को तुरैहा मछुआ समाज कि बैठक सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा कि समाधि पर बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने आने वाली जातीय जनगणना में समाज के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी जनगणना कर्मियों को जाति का उल्लेख करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी जोर- शोर चल रही है। और समाज के लोग पूर्ण उम्र वाले सभी लोग अपना वोट भी बनवाई जिससे समाज मजबूत होकर खड़ा हो सके। तूने कहा कि अब तुरैहा मछुआ समाज को संगठित होकर आगे बढ़नाहोगा। जिला अध्यक्ष कमल तुरैहा ने समाज के सदस्य चुनावी तैयारी में जुटे और ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति सुरक्षितकरें। वर्तमान सरकार के साथ समाज का संगठन मजबूती से खड़ा है इसलिए सरकार को समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देना भी चाहिए। उन्होंने बताया कि जनवरी माह के पहले सप्ताह में समाज का एक दिवसीय सम्मेलन रामपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी समाज के बंधु और मंडल के पदाधिकारी हिस्सा लैगे। इस मौके पर रामगोपाल ,मुरारी लाल, जबर सिंह ,दिनेश कुमार ,विनोद कुमार ,अजय कुमार, नंदकिशोर, सरन लाल, दीपक कुमार ,अरविंद कुमार, प्रीतम सिंह ,राधेश्याम, कमल मुन्ना, अर्जुन कुमार, रामकिशोर, मेवीराम आदि लोग उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट राम सिंह तुरैहा ने किया।
