

![]()
*अवैध खनन पर सख्ती- जनपद में रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी*
*जनपद में 09 चेक प्वाइंटों पर रात्रिकालीन जांच, 1172 वाहनों की हुई जांच*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपद में अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा ठोस एवं कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में स्थापित कुल 09 चेक प्वाइंटों पर रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनात टीमों द्वारा निरन्तर एवं सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को रात्रिकालीन चेकिंग अभियान के अंतर्गत तहसील स्वार क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट मसवासी चौराहा, मानपुर तिराहा एवं हैप्पी पुलिया (अजीतपुर रोड, स्वार) पर दो पालियों में गहन जांच की गई। प्रथम पाली में रात्रि 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 02ः00 बजे से 07ः00 बजे तक कुल 458 वाहनों की जांच की गई।
इसी प्रकार तहसील टाण्डा क्षेत्र के दढ़ियाल तिराहा चेक पोस्ट पर कुल 385 वाहनों, तहसील सदर क्षेत्र के खौद चौराहा एवं अजीतपुर ओवरब्रिज स्थित फिलिंग स्टेशन पर 267 वाहनों की गहन जांच की गई। तहसील बिलासपुर के सोब्ती होटल डिबडिबा चेक पोस्ट पर 34 वाहनों, तहसील शाहबाद के शाहबाद मंडी के पास स्थित चेक पोस्ट पर 27 वाहनों तथा तहसील मिलक के रठौंडा चौराहा चेक पोस्ट पर 01 वाहन की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन, अवैध परिवहन अथवा ओवरलोडिंग न होने पाए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध इस प्रकार के रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
