

![]()
*जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को दिए निर्देश-असहाय जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉 जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में कोई भी निराश्रित, असहाय अथवा जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात्रि विश्राम करने को विवश न हो तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए।
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु रैन बसेरों की पर्याप्त एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार कंबल वितरण तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उक्त समस्त व्यवस्थाओं का संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शीत ऋतु के दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
