

![]()
*उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी पहल*
*बेतालघाट के न्याय पंचायत घघरेटी के कॉलेज हलसौं में आज होगा आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
नैनीताल।👉उत्तराखंड सरकार की “जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार” की सोच को धरातल पर उतारते हुए विकासखंड बेतालघाट के न्याय पंचायत घघरेटी अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज,हलसौं में गुरुवार आज 8 जनवरी को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर के माध्यम से
विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
