

![]()
*पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
जनपद रामपुर : 👉 जिलाधिकारी ने पुलिस अधिक्षक के साथ निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, कार्यालयीन व्यवस्थाओं, जनसुविधाओं तथा समग्र वातावरण का गहन अवलोकन किया।
👉निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव की आवश्यकता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी नजारत को कलेक्ट्रेट परिसर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
👉 कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन अपने कार्यों के लिए आते हैं, ऐसे में परिसर का स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक होना अत्यंत आवश्यक है।
👉 संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
👉इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने, कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।


































