शार्ट सर्किट से ई-रिक्शा चालक के मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

Loading

बिलासपुर।शार्ट सर्किट से एक ई-रिक्शा चालक के मकान में आग लग गई। गृहस्वामी ने मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तहसील क्षेत्र के शिवनगर गांव का रहने वाला फिरासत अली ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार को गृहस्वामी ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ गर्मी होने के कारण घर के बरामदे में सौ रहा था रात में किसी समय उसके मकान में आग लग गई देखते-ही-देखते आग विकराल रूप धारण करने लगी भनक लगते ही वह और उसकी पत्नी फरजाना नींद से जागी और उनकी चीख-पुकार मच गई शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौकें पर पहुंचें और बच्चों को आनन-फानन में घर से बाहर निकालने के बाद आग की लपटों पर निजी साधनों से काबू पाने का प्रयास करने लगे।वहीं घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि उसके मकान में रखे फर्नीचर,चारपाई,लिहाफ, ई-रिक्शा आदि जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित के मुताबिक उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,उसने राजस्व प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाया जाए उसने बताया कि रिक्शा चलाकर ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था अब वह जलकर राख हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर