*सूरजमल विश्वविद्याल उत्तराखंड के किच्छा की मेधावी छात्र को जिला अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप
बिलासपुर :- नगर के अधिवक्ता और आर टी आई एक्टिविस्ट अमित अग्रवाल हिरदेश की दोनों पुत्रियों द्वारा CBSE board में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लाने पर उत्तराखंड के किच्छा में सूरजमल विश्वविद्यालय में अमरउजाला द्वारा आयोजित भविष्य ज्योति के अंतर्गत मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी एवं किच्छा के पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
अधिवक्ता की बड़ी बेटी गौरीशा गर्ग 12th कॉमर्स से 93.8 और छोटी बेटी पारीशा गर्ग ने 10th में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उक्त दोनों ने उक्त परीक्षा सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत सर्व संस्कृति स्कूल बिलासपुर में पढ़ाई करके दी है ।
दोनों बेटियों की सफलता पर अधिवक्ता के परिवार में खुशी का माहौल है