*कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते एवं ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता*

Loading

*कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते एवं ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता*

*ज्ञापन में पिपली बन का अवैध कटान, राणा शुगर फैक्ट्री गन्ना किसानों का वकाया, गौशाला, एवं किसान कर्ज मुक्ति अहम मुद्दे रहे*

भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट

रामपुर: आज दिनांक 26 मई को भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई पंचायत में राणा शुगर फैक्ट्री गन्ना किसानों का बकाया आवारा पशुओं को गौशाला पहचाने स्वार पिपली वन में अवैध कटान का मुद्दा उठाया गया सात सूत्रीय ज्ञापन बनाकर अंबेडकर पार्क से रैली लेकर प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट में आधा घंटा तक नारेबाजी की घूमती रही अनाज हमारा दम तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा किसानों को कर्ज मुक्ति करो पिपली में अवैध कटान बंद करो राणा शुगर मिल में किसानों का भुगतान दिलाया जाए तहसील में भ्रष्टाचार बंद किया जाए आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाए ताकि किसानों की फैसले बच सके आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर रखा है ज्ञापन लेने आए एक्स्ट्रा में कलेक्ट्रेट में तैनात उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया और एक सप्ताह के अंदर सभी बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी शराब कच्ची तोड़ी जा रही पिपली वन में मिल्क विचोले में नई जगह शराब की दुकान स्थापित कर दी है ग्राम वासियों को आपत्ति है पुरानी ही दुकान पर उसको स्थापित किया जाए अगर नहीं किया गया तो आंदोलन होगा वन विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है शीघ्र डीएफओ कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा कार्यकर्ता तैयार रहे बरेली के कार्यालय पर पूरे मंडल की समस्याओं को लेकर वन विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन होगा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों में दानिश अली पाशा जावेद वारसी मक्खन सिंह चौहान मुराद खान नजराना बेगम रेखा रानी सतनाम सिंह जसवीर सिंह आकिल खान आरिफ अली सलीम वारसी मोहम्मद अहमद सफीक अहमद गुड्डू इस्लाम नवी संजीव मक्खन सिंह मोहम्मद अहमद झंडू सिंह फैजान अमन रेहान वकील नवाज विद्याराम सफदर अली सतीश फैजी वीरेंद्र सिंह रईस अहमद फरहत अली खान जमाल भैया और मिला कालिदास हरिचंद गोरे सिंह शकील अहमद मोहम्मद आरिफ साबिर अली मुनव्वर आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर