
*नोडल अधिकारी ने वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक।*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: जनपद में 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं आयुक्त गन्ना श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने संत शिरोमणि रविदास सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि जनपद रामपुर में वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम 2.0 के थीम पर 9 जुलाई को वन विभाग व अन्य विभागों द्वारा कुल 27,07,511 पौधे आरोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि लगभग 5500 चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएंगे।
नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया पौधों को छात्र प्रतिशत लगाया जाए और उनकी जियो टैगिंग कराकर समय से रिपोर्टिंग की जाए और पौधों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
इस दौरान जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिसमें समस्त सरकारी गैर सरकारी संस्थानों सिविल सोसाइटी एनसीसी एनएसएस नेहरू युवा केंद्र युवक मंगल दल महिला मंगल दल आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण अभियान का संचालन किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जन सहभागिता के साथ एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा और सभी रोपित पौधों की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियो टैगिंग भी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न प्रकार के पौधरोपण जैसे अटल वन, एकलव्य वन, शौर्य वन, एकता वन, ऑक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेदी वन आदि की स्थापना के संबंध में नोडल अधिकारी तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			