*तुरैहा मछुआ समाज की बैठक शाहबाद के ग्राम मियागंज में हुई*
*संगठन निष्क्रिय पदाधिकारियों एंव कार्यकताओं को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा-कमल तुरैहा*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर । तुरैहा मछुआ समाज की बैठक शनिवार 12 जुलाई 2025 को शाहबाद के ग्राम मियागंज में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि हमने 30 वर्ष युवाओं और समाज के उत्थान के लिए दिए हैं। इसका परिणाम है कि आज संगठन अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। संगठन की क्रियाकलापों से प्रभावित होकर तमाम युवा संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब संगठन निष्क्रिय पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ताओं को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन के प्रति निष्ठा रखने वालों को ही संगठन में जगह मिलेगी। पद को लेकर आराम फरमाने वालों का संगठन में कोई काम नहीं है। जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा कहा कि 30 वर्ष होने के बाद संगठन पूरे यौवन पर है। ऐसे में हमारे प्रत्येक साथी के अंदर उर्जा नई उमंग होनी चाहिए
। उन्होंने कहा की पुरानी समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और नए कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं को उनके कर्तव्य निष्ठा के आधार पर दायित्व सोपे जाएंगे। कुछ पुराने चेहरे को उनके पुराने पदों पर भी लाया जा सकता है। इस दौरान प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कम से कम 100 सदस्य बनाने का दायित्व सोपा जाएगा। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब अगर संगठन के साथ रहना है तो धरातल पर काम करके दिखाना होगा। सब लोग संगठन की विस्तार की दिशा में कार्य आरंभ कर दें। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारा समाज शिक्षा व रोजगार में काफी पीछे चला गया है। इसका मुख्य कारण समाज को आज की राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है उन्होंने समाज में शिक्षा व समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज का युवा वर्ग एक होकर रहना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि समाज के लोग नेतृत्व विकसित करें। संगठित रहकर ही समाज की विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। इसलिए जब तक रहे एक रहे। उन्होंने कहा कि अबकी बार रामपुर में मासिक बैठक होगी जिसमें युवा संगठन और महिला संगठन का भी गठन किया जाएगा। इस मौके पर मुरारी लाल तुरैहा, जगदीश कुमार, धर्म दास, राम बहादुर, जीवनदास, राम किशोर तुरैहा, गोविंद राम , राजीव कुमार तुरैहा , राजू तुरैहा, दीनदयाल, मोहित तुरैहा,रवि तुरैहा, आकाश तुरैहा, रामभरोसे तुरैहा , आदि मौजूद रहै। संचालन जिला सचिव परमेश्वरी लाल नेकिया।