*सीतापुर में कब्र से खुदवाकर निकाला विवाहिता का शव,हत्या का आरोप,पति समेत चार पर हुई एफआईआर*
भास्कर न्यूज टुडे/आर के कश्यप की रिपोर्ट
सीतापुर में महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया ।इसके बाद डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को नयाब तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
कब्र को खुदवाकर शव कोबाहर निकाला गया।पुलिस ने इस मामले में पति समेत चार पर केस दर्ज किया हैं । मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है
19 मई को महिला की मौत के बाद उसको दफना दिया गया था