*कोठा जागीर में सपा सांसद ने जताई शोक संवेदना, रेलवे के अधिकारियों व डीएम को लिखा पत्र*

Loading

*कोठा जागीर में सपा सांसद ने जताई शोक संवेदना, रेलवे के अधिकारियों व डीएम को लिखा पत्र*

*बिलासपुर में अथर को बनाया नगर प्रतिनिधि*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर: समाजवादी पार्टी रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने बिलासपुर तहसील के ग्राम कोठा जागीर पहुंचकर दो दिन पूर्व गड्ढे में डूब कर हुए मृत्यु बच्चों के परिवार से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त की और परिवार के बच्चों की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के लोगों को सरकार की ओर से आवश्यक मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया । रेलवे के दोनों और पटरी के जो जगह-जगह गड्ढे हुए हैं उन गढ़ों को भरवाने के लिए रेलवे के अधिकारियों व जिला अधिकारी को पत्र जारी करने की भी बात कही इसके बाद बिलासपुर के शमा मैरिज हाल में एक मीटिंग को संबोधित किया जिसमें पूर्व सभासद अथर अली खान को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की बिलासपुर नगर पालिका से संबंधित जैसे कि राशन कार्ड,इंदिरा आवास, और प्रधानमंत्री रोजगार योजना और इसके अलावा जो नगर पालिका व तहसील स्तर की जो भी समस्याएं होती है उनके निस्तारण और उनके निस्तारण के लिए अपना प्रतिनिधि अतहर अली खान को नियुक्त किया है मेरी अनुपस्थिति में नगर से संबंधित जो भी समस्याएं आएंगी अब उसका निस्तारण मेरे माध्यम से अथर अली खान कराएंगे वही नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी इस मौके पर प्रोग्राम कराने वाले उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष व सपा नेता मोहम्मद अनस खान तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजेंद्र सिंह विर्क सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम मोहम्मद याकूब खान अरशद एडवोकेट आशु खान डॉ जफर नगर पालिका सभासद फैजान खान सभासद परवेज मामू अज्जू खान शोएब सलमानी साहिब खान बाबू शहज़ेब माहिर खान युसूफ खान समी खान फराज खान मोनू भाई राजू भाई फैजी खान नजीब खान मंसूर खान डॉक्टर मकतब अहमद हाफिज नूरी उस्मान अहमद आदि लोग मौजूद रहे संचालन मौलवी नजमुल हसन ने किया व अध्यक्षता मौलवी अअबुल हसन साहब ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर