*कोसी नदी में अवैध खनन का विडियो वायरल, लेखपाल की भूमिका संदिग्ध ” प्रशासन हुआ सतर्क”*
*अवैध खनन की जांच की पुष्टि होने पर खनन माफियाओ के साथ-साथ लेखपाल के विरुद्ध भी कार्रवाई- अमन देओल*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग न्यूज*
_______________
मसवासी (रामपुर)। चौहद्दा कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। उधर खनन अधिकारी ने अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर जांच की बात कही है। उधर स्वार तहसील की राजस्व टीम भी अवैध खनन को लेकर सतर्क हो गई है। गुरुवार को चौहद्दा कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हल्का लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होने से खनन माफिया के हौसले बुलंद है हल्का लेखपाल अवैध खनन की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दे रहा है लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर कोसी नदी क्षेत्र का वीडियो वायरल हो गया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। खनन अधिकारी अमित रंजन ने बताया की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है शीघ्र ही छापेमार करवाई कर खनन माफिया को चिन्हित किया जाएगा। उधर स्वार तहसील की राजस्व टीम भी सक्रिय हो गई है। उपजिलाधिकारी अमन देओल ने बताया की अवैध खनन की जांच की जा रही है जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर खनन माफिया के साथ-साथ लेखपाल के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कोसी नदी क्षेत्र में दिन-रात अवैध रूप से खनन को अंजाम दिया जा रहा है खनन माफिया दिन-रात सक्रिय है और प्रशासन को चकमा देकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।