*अनुप्रिया पटेल ने आरपी गौतम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया*
*OBC के साथ दलित वोट भी साधने की तैयारी, राजकुमार पाल ने दिया था इस्तीफा*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
केन्द्रीय मंत्री और अपना दल( एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने आरपी गौतम को अपनी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । अव तक वे सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे । केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आरपी गौतम दलित वर्ग से आते हैं । उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अनुप्रिया पटेल ने पिछड़े वर्ग के साथ-साथ दलित वर्ग को भी साधा हैं।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि आरपी गौतम की छवि एक जनसम्पर्क में दक्ष और निचले तबके से गहरा संबंध रखने वाले एक अच्छे नेता के रूप में रही हैं।
गौतम की संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक अनुभव को देखते हुए उन्हे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं और हमे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में और अधिक सशक्त होगी । इससे पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा और पार्टी भी मजबूत होगी ।
राजनीति विश्लेषकों का कहना है कि एक हफ्ते पहले ही अनुप्रिया पटेल ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव अकेले ही लड़ेगी और किसी से भी गंठवंधन नही करेगी । ऐसे में आरपी गौतम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उन्होंने ‘ दलित कार्ड ‘ खेला हैं। जिसका लाभ उन्हें आगामी पंचायत चुनाव में मिल सकता है ।