वार्ड और ग्राम पंचायतों से लेकर विधानसभा स्तर तक निकाली जाएंगी तिरंगा यात्राएं: हरीश
राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार
कहा कि रामपुर का प्रत्येक व्यक्ति जानेगा सैनिकों के शौर्य और वीरता की गाथा
रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश के वीर सैनिकों ने अपने शौर्य और वीरता का परिचय दिया। उनके शौर्य की गाथा अब निचले स्तर तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए वार्ड और ग्राम पंचायतों से लेकर विधानसभा स्तर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बावत उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश के वीर सैनिकों के शौर्य और वीरता का गुणगान किया जा रहा है। हर व्यक्ति सैनिकों के देश के प्रति समर्पण को सैल्युट कर रहा है। ऐसे में अब भाजपा की ओर से वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर के साथ ही विधानसभा स्तर पर भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बावत भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने राम विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी के बारे में हमारे गांव, शहर के प्रत्येक नागरिक और बच्चे को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ भारत की माताओं के सिंदूर का बदला नहीं था, बल्कि उन माताओं और बहनों का भी बदला था, जो पूर्व में हुए आतंकी हमलों में अपनों को खो चुके हैं। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान से यह साफ कर दिया है कि यदि भविष्य में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना यदि भारत में होती है, तो उसे युद्ध माना जाएगा। ऐसे में अब पाकिस्तान को सोचना है कि वह आतंक की फैक्ट्री को बंद करेगा या फिर पूरी तरह तबाह होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जगपाल यादव, सहसंयोजक आकाश सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, अनुज सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, भव्य उप्पल, अमित दिवाकर, सरदार विक्रम सिंह, चिंटू कश्यप, देवेंद्र सिंह राजपाल, कांता प्रसाद लोधी, आदि उपस्थित रहे।