*व्यापार मंडल रामपुर का कलेक्टर पद प्रदर्शन*
*सीबीएसई स्कूलों की बढ़ती हुई फीस की वृद्धि पर जताया रोष*
भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप की रिपोर्ट
रामपुर।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रामपुर के पदाधिकारी और व्यापारी बुधवार की दोपहर तिलक नगर कॉलोनी स्थित कार्यालय पहुंचे जहां सभी एकत्र होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां सीबीएसई बोर्ड स्कूलों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि सीबीएसई से सम्बद्ध निजी स्कूल हर साल अनियंत्रित रूप से फीस बढ़ा रहे हैं।न केवल ट्यूशन फीस,बल्कि एडमिशन फीस में भी भारी रकम वसूली जा रही है।इसके साथ ही स्कूल हर साल कोर्स की किताबें बदल देते हैं और मंहगी किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करते हैं।उन्होंने कहा कि इस फीस लूट से आम जनता,खासकर मिडिल क्लास बेहद परेशान है।शिक्षा अब अभिजात वर्ग तक सीमित हो गई है और गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है।व्यापारी संगठन ने सीबीएसई से ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की मांग की है जो नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और शिक्षा को व्यापार बना चुके हैं।इस मौकें पर मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान, जिला मंत्री फहीम अहमद, शादाब खान,आसिफ खान, अलीम खान, सुरेश मदन, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेश यादव,शाहिद खुसरो, शाहिद अली,बाबू खान समेत सैकड़ों व्यापारी और पदाधिकारी शामिल हुए।