*धागा फैक्ट्री में छत से गिरकर कर्मचारी की हुई मौत,पत्नी मनीशा ने प्रबंध तंत्र पर लगाये गम्भीर आरोप*

Loading

*धागा फैक्ट्री में छत से गिरकर कर्मचारी की हुई मौत,पत्नी मनीशा ने प्रबंध तंत्र पर लगाये गम्भीर आरोप*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर:👉 टेमरा में स्थित धागा फैक्ट्री में कर्मचारी दीपक जिसकी आयु 35 वर्ष बताई जा रही है जिसके दो बच्चे खुशी राजपूत आयु 11 वर्ष व देव आयु 9 वर्ष अपनी माँ के साथ आये थे जिसका रो- रोकर बुरा हाल था दीपक केमिकल वाटर प्रूफ का कार्य करता था। वह जिला बुलंदशहर थाना नरसेना का रहने वाला था । मृतक की पत्नी ने बताया वह 20 सालो से काम कर रहा है । वह ठेकेदार कुन्दन के अंडर कार्य करता था । कर्मचारी की धागा फैक्ट्री की छत से फिसलकर गिरने पर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे गम्भीर चोटे भी आई।

उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन कोतवाली पहुंचे ।मृतक की पत्नी मनीषा ने फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र पर कई गंभीर आरोप लगाए पत्नी ने कहा कि प्रबंध तंत्र की लापरवाही से गई मेरे पति की जान पत्नी ने कहा कि घटना की जानकारी हमें जानबूझकर देर से दी गई ।मृतक की पत्नी मनीषा जब धागा फैक्ट्री पहुंची उसने अपने पति का चेहरा देखने की कहा लेकिन वहां के प्रबंध तंत्र द्वारा चहरा नही दिखाया गया उसके बाद मृतक की पत्नि अपने पति के गम में बेहोश होकर गिर गई । मृतक की पत्नी ने कहा कि हमें घटना की जानकारी जानबूझ कर देर से दी गई । फैक्ट्री के प्रबंध तंत्र ने मामले को निपटाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ।मृतक के परिवार ने बिलासपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है ।पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि परिजन मृतक के शव को लेकर अपने घर चले गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर