![]()
*सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित*
*राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान देने वाले सैनिकों को समर्पित*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 रामपुर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल पंकज नैथानी ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान ले० कर्नल पंकज नैथानी ने मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र सहित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को प्रतीक झण्डा लगाया । इस अवसर पर सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त की गई।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों के कल्याण एवं सहायता कार्यों में किया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल पंकज नैथानी ने जनपद के समस्त नागरिकों से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण में प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है और यह राष्ट्र सेवा के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रभावी माध्यम है।
इच्छुक नागरिक अपनी सहयोग राशि निम्न विवरण के अनुसार जमा कर सकते हैं —
DISTT SOLDIERS FLAG DAY FUND
बैंक खाता संख्या : 03302010004340
IFSC Code : PUNB0033010
बैंक : पंजाब नेशनल बैंक
जनपदवासियों से अनुरोध है कि सशस्त्र सेनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु उदारतापूर्वक सहयोग प्रदान कर समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
