![]()
*राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ ने डॉ. अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर : 👉 राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ कि विचार गोष्ठी मौ0 कायस्थान स्थित प्रीत कालोनी बिलासपुर में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष एवं संस्थापक मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि के नेतृत्व में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया सर्ब प्रथम बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी गई बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेम नरेश वाल्मीकि ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाता है, यह दिन बौद्ध धर्म में एक महान व्यक्ति की मृत्यु के बाद की मुक्ति का प्रतीक है और यह बाबासाहेब की महान आत्मा और राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, बाबासाहेब ने आज ही के दिन 6 दिसंबर सन् 1956 को अंतिम सांस ली, ऐसे महान व्यक्तितव को कभी नहीं भुलाया जा सकता, ऐसी पुन्य आत्मा को हम शत् शत् नमन करते हैं, बाबासाहेब ने किसी एक विशेष समुदाय के लिए नहीं अपितु सभी धर्मों एवं वर्गों के लिए कार्य किये बाबासाहेब के विचार सदा हमारे दिलो में जीवित रहेंगे हमें बाबासाहेब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस अवसर पर अध्यक्ष एवं संस्थापक मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि, महिला नगर अध्यक्ष रुवि अन्सारी, नगर प्रभारी अमानत रज़ा, ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण राठौर, परवेश वाल्मीकि, नगर महामंत्री संजय शर्मा, कुनाल राजीव वाल्मीकि,साविर, राहुल नरेश वाल्मीकि बब्लू अन्सारी, साविर अली,सोनू राठौर, मनोज कुमार, शहजादे, प्रमोद राज, नन्ने राठौर शिवा रत्नाकर, हिमांशु कुमार कनही कश्यप , रामबाबू कश्यप समर नरेश, रुद्राक्ष नरेश,रागिनी वाल्मीकि, प्रीत वाल्मीकि,मीना कश्यप, पिंकी कश्यप,रेनू सागर, एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
