* बिलासपुर में बारिश से राहत,और जलभराव से हुई भारी परेशानी*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।नगर में दो दिन की रूक-रूककर हो रही बारिश से पालिका के विकास कार्यों की पोल खुलती नज़र आई।इससे नागरिकों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार की रात से शुरू हुआ रूक-रूककर झमाझम बारिश रविवार और सोमवार को भी जारी रहा।इस दौरान क्षेत्रवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती दिखाई दी तो,वही वार्ड नं दस और कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़े खड़ंजों में भरे बरसाती पानी से नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। नागरिकों का कहना है कि पालिका प्रशासन नगर को साफ-सुथरा रखने से लेकर शहर को आदर्श के रूप दिखने के दावे कर रहा है,लेकिन धरातल पर यह सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गया है।उनकी मांग है कि जर्जर व क्षतिग्रस्त पड़े खड़ंजों को मरम्मत कराए जाने साथ ही विशेष सफाई व्यवस्था कराई जाए ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।