
*प्रदीप कुमार सक्सैना को सेवानिवृत्त होने पर शानदार दी विदाई*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।स्थानीय नगरपालिका परिषद कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात प्रदीप कुमार सक्सेना सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।इस दौरान सभागार में शाम चार बजे आयोजित किए गए विदाई समारोह में पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल,अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार सहित प्रत्येक वार्डों से आए सभासद व स्टाफ ने श्री सक्सेना द्वारा पिछले 37 वर्षों में किए गए कार्यों को सराहा और उनका जोरदार स्वागत करने के बाद विदाई दी।इस मौकें पर परवेज मामू, जियाउद्दीन, परमजीत कौर पोला,कमल सक्सेना, रूपेश सक्सेना,अनिल सक्सेना,विजय अनार्य आदि मौजूद रहे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			