*अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

Loading

*अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️

जनपद रामपुर : 👉विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब रामपुर द्वारा अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग श्री सूर्य प्रकाश पाल व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज रामपुर श्री योगेंद्र पाल सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज डॉ0 शालू कौशल ने की है।
कार्यक्रम में जनपद के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विद्यार्थियों द्वारा अंधविश्वास के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व चार्ट का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों के लिए अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मूल्यांकन समिति में प्रवक्ता राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर श्रीमती शमीम खान, सहायक अध्यापिका राजकीय खुर्शीद बालिका इंटर कॉलेज रामपुर श्रीमती हरप्रीत कौर, एस आर जी गणित श्री सुधीर कुमार तथा सहायक अध्यापक राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज रामपुर सादर उपस्थित रहे।
समिति द्वारा परिणाम जारी करने के उपरांत चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग श्री सूर्य प्रकाश पाल ने सभी को अंधविश्वास से बचकर विज्ञान अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास एक अंधा विश्वास है आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है की हम चारों तरफ विज्ञान की नवीनतम तकनीकी की खोज कर रहे हैं। लेकिन गांव के कुछ लोग आज भी बाबाओं के चक्कर में अंधविश्वास व भूत प्रेत के चक्कर में जी रहे हैं। हमें सभी को अंधविश्वास से दूर रहना है व अपने आसपास के लोगों को भी अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह देना है।
प्रधानाचार्य राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज रामपुर श्री योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज भी कुछ लोग विज्ञान के चमत्कारों को अंधविश्वास की देन मान लेते हैं गांव में कुछ लोग सामानों में रासायनिक पदार्थ का प्रयोग करके दिखाते हैं तथा उसे भूत प्रेत का हवाला देकर चमत्कार की बात करते हैं जबकि असल में वह सब विज्ञान की ही देन है हमें ऐसे लोगों से बचकर रहना है तथा तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं पड़ना है
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ0 शालू कौशल ने छात्राओं से अंध विश्वास से बचकर रहने की सलाह दी और कहा कि छात्राओं को खास तौर से अपनी माता व महिलाओं को इस बारे में सलाह देनी चाहिए की विज्ञान के प्रयोग को अपनाएं व अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े।
विज्ञान संचालक संचारक श्री राजू सिंह ने अंधविश्वास के विरुद्ध कई प्रयोग करके दिखाएं जैसे आग से नहाना, नींबू से खून निकालना, गिलास से पानी गायब कर देना, छलनी से पानी रोक देना आदि ऐसे कई सारे प्रयोग करके दिखाएं जो की विज्ञान की सहायता से किए गए लेकिन दुनिया की नजर में वह एक अंधविश्वास है।
मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन उपरांत परिणाम घोषित किया गया जिसमें पोस्टर/चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम अलीशा राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, द्वितीय मोहम्मद रेहान राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़ी गेट तथा तृतीय फलक समसी गर्ल्स इंटर कॉलेज रहीं। सांत्वना पुरस्कार में आफरीन राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, बिजरा समसी गर्ल्स इंटर कॉलेज रही हैं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शीबा समसी गर्ल्स इंटर कॉलेज, अदीबा राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, मीत भाटिया राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज रही। सांत्वना पुरस्कार में कहकशा समसी गर्ल्स इंटर कॉलेज व अदीबा खान राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रही।
जिला विज्ञान क्लब जिला समन्वयक श्री सोमपाल सिंह ने जिला विज्ञान क्लब रामपुर के कार्यक्रमों से सभी से जुड़ने की अपील की तथा भविष्य में जिला विज्ञान क्लब रामपुर द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं समाजसेवी वेद प्रकाश आहूजा, रेनू, प्रगति गोयल, कल्पना सिंह, अंजू सिंह, अंजली, मोहिनी, रूमा खान, नाजिया आकाश कुमार, बबीता गुप्ता रंजीता, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर