*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मुरादाबाद-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण।*

Loading

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मुरादाबाद-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण।*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मुरादाबाद-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के लिए सुगम मार्ग एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया।
कावड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गये हैं। जनपद के सभी महत्वपूर्ण मंदिरों व कांवड़ यात्रा मार्गों पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
विशेष रूप से कांवड़ मार्गों, शिवालयों, पूजा स्थल परिसरों और इसके आसपास साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से भ्रमण व निरीक्षण करते हुए कांवड़ मार्गों पर स्थित ढ़ाबों, रेस्टोरेंट व स्टालों पर स्टीकर आदि का प्रदर्शन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सभी खाद्य पदार्थ दुकानदारों को सख्त निर्देशित किया गया है कि निर्धारित रेट सूची सहित ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचें। किचन में भी पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था रखें और मिलावटी, अपमिश्रित खाद्य पदार्थ पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर सभी भक्तों द्वारा मंदिरों पर शांतिपूर्वक पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया जा रहा है। सभी मंदिरों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर