![]()
*परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 04 बस और 03 ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई, 2.67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार देर रात को यात्रीकर अधिकारी होरीलाल वर्मा व यातायात पुलिस के सहयोग से शाहबाद में मानक विहीन व अवैध रूप से संचालित बस व ट्रक सहित अन्य वाहनों की चेकिंग की गयी।
अभियान में 04 बस और 03 ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी, जिनसे 2.67 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।


























