*डीएम व एसपी की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।*

Loading

*डीएम व एसपी की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।*

✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर: 👉 जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में अगस्त 2025 में 43 प्रतिशत प्रसव कम कराए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीएमएस एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संस्थागत प्रसव में प्रगति सुनिश्चित कराएं। साथ ही जीरोमॉर्टैलिटी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को भी हर हाल में प्राप्त करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिलक द्वारा एक मातृ मृत्यु रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा अधीक्षक आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मातृ मृत्यु की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दर्ज हो।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों में औषधि केन्द्रों की स्थापना हेतु संबंधित एजेंसियों को एक-एक कमरा उपलब्ध कराया जाए तथा अधिक से अधिक स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन कर जनमानस को लाभान्वित किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को ट्रैक कर जिला चिकित्सालय के एन.आर.सी. में भर्ती कराया जाए। जिलाधिकारी ने शव-विच्छेदन परिसर के बाहर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शौचालय आदि की व्यवस्था भी कराई जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर