![]()
*मंदिर में मूर्ति को खंडित करने पर रोष,पुलिस जांच में जुटी*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।शरारती तत्वों ने एक मंदिर में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया।मंदिर की कमेटी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।उधर,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।मामला ईसानगर चौकी के गांव जाफराबाद का है।बृहस्पतिवार की तड़के कोतवाली पुलिस को कुछ व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि गांव स्थित माता मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया है।साथ ही एक अन्य मूर्ति के साथ भी छेड़खानी की गई है।मूर्ति खंडित होने से ग्रामीणों में आक्रोश की भावना पनप रही है अधिक संख्या में ग्रामीण धार्मिक स्थल पर मौजूद है।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए।उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लिया और पुजारी महेश शर्मा से वार्ता कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुजारी ने बताया कि गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर माता का मंदिर मौजूद है।बीते बुधवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति को खंडित कर दिया है। बताया कि मंदिर के मुख्य गेट पर ताला नहीं लगाया जाता है। धार्मिक स्थल चौबीसों घंटे ग्रामीणों के लिए खुला रहता है। कहा कि उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।इसके अलावा वह स्वयं चंदा इकट्ठा करके धार्मिक स्थल में दूसरी प्रतिमा को स्थापित करवाएंगे।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा कि,यह कृत्य किसी मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया हो।पुलिस की एक टीम समूचे प्रकरण की बारीकी से पड़ताल में लगी है।फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, मूर्ति खंडित करने का प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


























