*राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना के चेक किये वितरित।*

Loading

*राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना के चेक किये वितरित।*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

जनपद रामपुर : 👉महिला कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक चमरौआ के सभागार में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या के निर्देशन में मिशन शक्ति की थीम नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य द्वारा बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना के चेक वितरण किए गए।
साथ ही योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उसकी पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी और योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को आवेदन हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी गई कि बालिकाएं इन नंबरों पर अपनी सुरक्षा हेतु शिकायत कर सकती हैं और यह भी बताया गया कि उनकी जानकारी गुप्त रखी जाती है।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को विस्तार से बताया गया। साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताकर जागरूक किया गया कि बालिकाओं को किसी प्रकार की धोखेबाजी और छेड़छाड़ से संबंधित कॉल आए तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज कर जानकारी दे सकते हैं। इस तरह से वह अपनी और अपनी बहनों की सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कांति, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक चांदबी, चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेशन निजामुद्दीन एवं समस्त टीम एवं बाल संरक्षण अधिकारी अजय मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर