![]()
*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत हॉल्ट रेलवे स्टेशन शहजादनगर, रामपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक श्री निज़ामुद्दीन द्वारा आमजन को जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्चे को सड़क पर भटकते, भीख मांगते, सामान बेचते या किसी प्रकार की मुसीबत में फंसे हुए देखा जाए तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। यह हेल्पलाइन 24 घंटे निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही श्रीनिज़ामुद्दीन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना प्रदेश एवं केंद्र द्वारा सचांलित योजनाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की, साथ ही नागरिकों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — 112, 181 , 1090 , 1076 एवं 1930 विषय के बारे मे बताया।
इस अवसर पर शहजादनगर रेलवे स्टेशन मास्टर, समस्त रेलवे स्टाफ, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर कविता सिंह, महक आज़मी, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।


























