*सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक।*

Loading

*सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक।*

*योजना के माध्यम से जनपद में अब तक 54 लघु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इकाई स्थापित।*

*बैंकों को लम्बित आवेदनों के ऋण यथाशीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश।*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर: 👉 मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के अन्तर्गत बैंक में लम्बित आवेदनों के विषय में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंकों को लम्बित आवेदनों के ऋण यथाशीघ्र स्वीकृत कराने हेतु सख्त निर्देश दें।
जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि इस योजना के संचालन हेतु जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन रखे जाने की व्यवस्था है, जो योजना के संचालन हेतु सम्बन्धित उद्यमी व बैंक से समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत कराते हुये उद्यम की स्थापना करायेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद में डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन को रखे जाने हेतु आवेदन प्राप्त हो गए हैं, यथाशीघ्र साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस योजना में उद्यमों की स्थापना हेतु इकाई लागत 35 प्रतिशत अधिक और 10 लाख रुपये तक सब्सिडी देय है। साथ ही स्वयं सहायता समूह के योजना का लाभ लेने पर 40,000 रुपये तक सीड कैपिटल भी उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में इस योजना के माध्यम से अब तक 54 लघु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग इकाई स्थापित की जा चुकी है।
बैठक में एल०डी०एम० सुनील जोशी, उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर