*गणेश महोत्सव के तीसरे दिन शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लिया आशीर्वाद*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️ 🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉 आज दिनांक 29 अगस्त दिन शुक्रवार को श्री गणपति सेवा समिति एवं बाल गणेश भक्त मंडल के तत्वाधान में साधना भगवान श्री गणेश जी गणेश महोत्सव का त्योहार तीसरे दिन सराए गेट स्थित संतोषी माता मंदिर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर शहर विधायक आकाश सक्सेना जी ने भी भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच मन्नू और पार्टी फ्रेंड्स क्लब म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत हुई। इसमें गायक कलाकार विवेक शर्मा दिल्ली से पधारे। विवेक शर्मा ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर वातावरण भक्ति मय कर दिया। सर्वप्रथम गणेश वंदना गागर गणपति बप्पा मोरया भजन गया।,,मां शेरावालिए तेरा बेटा आ गया,, और श्याम बाबा के भजन गए। इस मौके पर अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना जी रहे। 12:00 बजे आरती का भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर कमेटी के मुख्य सेवक अंकित कुमार, दिनेश कुमार,मेवीराम, विभोर भटनागर, अमित यादव, कमल कुमार तुरैहा, मंगल यादव, अमन कुमार, दीपक कुमार, मनीष, शोभित, ओम , पीयूष कुमार, कार्तिक ,समर्थ, पवन, राजू, रिंकू, मंदिर के पुजारी कृष्ण अवतार आदि मौजूद रहे।