

![]()
*सैफनी शाहबाद-बिलारी मार्ग पर डग्गामार वाहनों का बोलबाला, ई-रिक्शा के कारण लग रहा भीषण जाम*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
सैफनी।👉 नगर के शाहाबाद-बिलारी मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अवैध रूप से संचालित टेंपो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। प्रशासन की ढिलाई के चलते न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि यात्रियों की जान भी जोखिम में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाहबाद-बिलारी मार्ग पर चलने वाले अधिकांश टेंपो चालकों के पास न तो वैध दस्तावेज हैं और न ही वे नियमों का पालन कर रहे हैं। इन वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं। पूर्व में इस मार्ग पर कई दर्दनाक सड़क हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद आलाधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। कुछ समय पूर्व अधिकारियों ने चेतावनी तो दी थी, लेकिन उसका असर धरातल पर शून्य नजर आ रहा है। नगर के व्यस्ततम अंबेडकर प्रतिमा क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों ने मुख्य सड़क को ही अपना स्टैंड बना लिया है। भारी संख्या में सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े ई-रिक्शा के कारण आए दिन लंबा जाम लग रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ई-रिक्शा के लिए कोई निर्धारित पार्किंग न होने से समस्या विकराल हो गई है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इस जाम में अक्सर एंबुलेंस फंसी रहती है। इमरजेंसी की स्थिति में यदि गंभीर रोगी को समय पर अस्पताल न पहुँचाया गया, तो जाम के कारण किसी की जान भी जा सकती है।”अगर ई-रिक्शा चालकों को खड़ा करने के लिए प्रशासन अलग से स्थान चिन्हित कर दे, तो जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। आलाधिकारियों को तुरंत इन अवैध संचालकों पर अंकुश लगाना चाहिए।
