*जनपद में 182857 किसानों द्वारा करायी गयी फार्मर रजिस्ट्री।*

Loading

*जनपद में 182857 किसानों द्वारा करायी गयी फार्मर रजिस्ट्री।*

*फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं से हो सकते हैं वंचित।*

✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏

रामपुर : 👉 प्रदेश में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायी जा रही है।
फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 307015 के सापेक्ष 182857 किसानों द्वारा अर्थात 59.56 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 01 लाख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराई गई है, जिस कारण उनके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बंद हो सकती है। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 79939 के सापेक्ष 36427, तहसील शाहाबाद में 55263 के सापेक्ष 34602, तहसील बिलासपुर में 28547 के सापेक्ष 20299, तहसील मिलक में 58622 के सापेक्ष 40632, तहसील स्वार में 47594 के सापेक्ष 28382 और तहसील टांडा में 37050 के सापेक्ष 22515 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि किसान फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट https://upfr.agristack.gov.in पर या फार्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप पर जाकर स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान जन सुविधा केंद्रों, कृषि व राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में मुख्यत: किसान की भूमि का विवरण संकलित किया जायेगा तथा आधार सहमति से उनको सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित प्राप्त होगा और अभिलेखों को बार-बार उपलब्ध कराने से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि अपने पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि तकनीकी सहायक या नजदीकी सेवा केंद्र से संपर्क कर तत्काल प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें, ताकि किसानों को सभी योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर