![]()
रामपुर : रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन (पंजी) संगठन का जिला कार्यालय काशीराम कॉलोनी सोनपुर निकट हड्डी मील हरथला मुरादाबाद में खोला गया। जिसका उद्घाटन संगठन के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल मंडल प्रभारी राजेश खन्ना मंडल अध्यक्ष दीपू कुमार आजाद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण किया गया। तथा संगठन के पदाधिकारियो ने एक विचार गोष्ठी भी की गई तथा कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जिससे बहुजन समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को संविधान के दायरे में रहकर मजबूती से सभी पदाधिकारी निस्वार्थ होकर अपने-अपने क्षेत्र में लड़े और बहुजन समाज को मजबूत करें। तथा बहुजन समाज से यह भी अपील की गई कि अपने हक अधिकारों को जाने और अपने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में मजबूत करें। तथा आप चाहे एक रोटी कम खाएं अपने बच्चों को जरूर पटाए।
उद्घाटन एवं विचार गोष्ठी में उपस्थित एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल प्रदेश सचिव राजेश खन्ना मंडल प्रभारीदीपू कुमार आजाद मंडल अध्यक्षजयप्रकाश जिला अध्यक्ष अंकित कुमार आजाद जिला प्रभारी विजेंद्र कुमार आजाद जिला उपाध्यक्षरवि कुमार जिला सचिवमिंटू सिंह गौतम ब्रह्म सिंह गौतम जगदीश कुमार जिला प्रभारीशिवम कुमार धीरज कुमार आजाद शेखर कुमार गौतम अनिल कुमार सागर संजय कुमार कश्यप आदि उपस्थित रहे।


























