*गणेश महोत्सव का सातवां आयोजन संतोषी माता मंदिर में 27 अगस्त से मनाया जाएगा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 25 अगस्त गणपति सेवा समिति बाल गणेश भक्त मंडल सराए गेट स्थित संतोषी माता मंदिर में गणेश महोत्सव का सातवां का आयोजन संतोषी माता मंदिर पर 27 अगस्त से मनाया जाएगा। जिसमें दूर दराज से आए कलाकारों की जुगलबंदी से भक्ति में लोग सरोवर होंगे। सराए गेट पर समिति के मुख्य कार्यकर्ता अंकित कुमार ने तैयारी बैठक कर बताया कि बुधवार 27 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया जाएगा। जबकि रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 27 अगस्त को सोनम चंचल बरेली, 28 अगस्त को हिमांशु राणा रुद्रपुर, 29 अगस्त को विवेक शर्मा दिल्ली, 30 अगस्त को रिचा पांडे कानपुर,1 सितंबर, शर्मा बहने, और 31 अगस्त को गणेश विसर्जन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम मन्नू और पार्टी फ्रेंड्स क्लब म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित होगा। और 1 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन श्याम बाबा के सुंदर-सुंदर का कार्यक्रम आयोजित होंगे।। विभोर भटनागर, कमल कुमार तुरैहा, नवीन कुमार, प्रदीप यादव, कृष्ण अवतार आदि मौजूद रहे।