*कंडोम लगाकर प्राइवेट पार्ट में छिपाया एक किलो सोना,दुबई से मुरादाबाद लाए, फर्जी कस्टम वाले पेट चीरने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ा*
*चार तस्करों के पेट से सोने के 29 कैप्सूल मिले*
भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप की रिपोर्ट
मुरादाबाद:- दुबई से सोने की तस्करी करने वाले 6 तस्कर मुरादाबाद पुलिस के हिरासत में हैं । इन सभी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किडनैपर के चुंगल से छुड़ाया।पुलिस अगर चंद मिनट देर से आती,तो फर्जी कस्टम अफसर बने किडनैपर सोना निकालने के लिए इनके पेट चीर चुके होते।
पुलिस ने दो किडनैपर्स को गोली मारकर पकड़ा ।
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंकित ने बताया कि 4 तस्करों के पेट से सोने के 29 कैप्सूल मिले हैं ।सोने का भजन करीब 1 किलो है । पुलिस ने बताया कि गैंग में शामिल बाकी लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है
सऊदी से पेट में सोना छिपाकर लाने वाला यह गैंग रामपुर जिले के टांडा एरिया में पिछले कई साल से सक्रिय हैं ।पूछताछ में गैंग ने सोना पेट में इनसर्ट करने से लेकर इसे बाहर निकलने तक के तरीकों के बारे में पुलिस को बताया ।