

![]()
*जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारी, उपचार को जाते समय मौत, पुलिस जांच में जुटी*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर।👉जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर देर-रात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।यह घटना कोतवाली क्षेत्र के डोहरिया गांव की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले दर्शन सिंह का 31 वर्षीय पुत्र हरमीत सिंह का सोमवार की शाम अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया इससे परिवार के सदस्य दोनों भाईयों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।आरोप है कि गुस्साएं छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया इससे परिजनों की चीख-पुकार मच गई और मौके पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई इसके पश्चात घायल अवस्था में पड़े हरमीत को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उसने घायल हो उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया चिकित्सकों ने घायल को देखते ही औपचारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया।उधर सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचें और परिजनों से जानकारी लेने के बाद मृतक के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी।हालांकि मृतक के पिता के अनुसार उनके दोनों पुत्रों ने कर्ज लेकर उत्तराखंड के किच्छा स्थित पराग फार्म पर बंटाई पर फसल जोती रखी थी,यह भूमि विवादित भूमि होने पर उत्तराखंड प्रशासन द्वारा पुत्रों द्वारा बोई गई फसल को कटवाकर करीब आठ सौ पचास बोरी धान अपने कब्जे में कर लिया था,जिससे लगाई गई लागत की भरपाई नही होने और कर्जदार होने पर हरमीत मानसिक तनाव में था।इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है।अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि युवक को उसके छोटे भाई द्वारा गोली मारने की सूचना मिली थी,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


































