

![]()
*जनपद न्यायालय सभागार में 30 व 31 जनवरी 2026 को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : 👉जनपद में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव 30 एवं 31 जनवरी 2026 को प्रातः 10ः00 बजे से सायंकाल 05ः00 बजे तक जनपद न्यायालय सभागार में सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। चुनाव में जनपद के समस्त पंजीकृत अधिवक्तागण अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अधिकृत होंगे।
चुनाव अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-1 श्री अजय कुमार दीक्षित ने बताया कि मतदान के समय सभी अधिवक्तागण अपना सीओपी तथा बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिचय पत्र, आवश्यक एवं अनिवार्य से अपने साथ रखें ताकि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश से प्राप्त सूची से मिलान होने पर मतदान सम्पन्न जा सके। किसी भी अधिवक्ता को मतदान स्थल पर मोबाइल फोन एवं शस्त्र रखना निषेधित है।


































