![]()
*बिलासपुर में प्रकाशोत्सव पर निकले विशाल नगर कीर्तन का भव्य आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गुरू नानक जयंती जिसे प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता है । यह हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाती हैं । यह दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही खास होता हैं। गुरु नानक देव जी जयंती पर बिलासपुर में श्रद्धालुओं के द्वारा नगर कीर्तन निकलता है । जिसमें सभी धर्मों के लोग भी शामिल होते हैं ।
🙏गुरु नानक जयंती पर कीर्तन का महत्व🙏
👉गुरु पर्व शुरू होने से कुछ दिन पहले ही सुबह-सुबह प्रभात फेरियां नगर में निकली जाती है । जिसका बहुत खास महत्व होता है । वहीं, गुरु नानक जयंती वाले दिन एक विशाल नगर कीर्तन निकलता है । इसकी अगुवाई पंज प्यारे करते हैं । इसमें फूलों से सजी पालकी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को रखकर पूरे नगर में घुमाया जाता हैं। इसके बाद वापस गुरुद्वारे लेकर जाया जाता है आज के दिन बिलासपुर नगर में प्रभात फेरी में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए जाते हैं। और जगह जगह पर उनका भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया
मंगलवार को नगर के माठखेड़ा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से वाहे गुरु के जयकारों के साथ विशाल नगर कीर्तन की शुरूआत हुई।इसमें नगरीय तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों सिख महिला-पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के दर्शन कर अरदास की तथा प्रसाद ग्रहण किया।श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे धार्मिक वेशभूषा धारण कर पंच निशानची व प्यारे चल रहे थे।उनसे भी आगे पालकी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्वालु झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हुए चल रहे थे।कुछ श्रद्धालु पुष्प बिखेरकर गुरु की महान सवारी के लिए मार्ग बनाते हुए चल रहे थे।पालकी के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं सबद-कीर्तन करती चल रही थी।पुरूष भी जयकारे लगाते हुए शामिल थे। उत्साही युवकों ने आतिशबाजी छोड़कर गुरु की सवारी का अभिनंदन किया।नगर कीर्तन में शामिल गतका पार्टी,बैण्ड, नगाड़ा,झांकियां आदि लोगों को मोह रही थीं।क्षेत्र के गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, मिल्टन एजुकेशनल अकेडमी,न्यू ऐज पब्लिक स्कूल,श्री गुरुनानक कन्या इण्टर कालेज सहित आदि शिक्षण संस्थानों के बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।नगर कीर्तन में इनके बैण्ड,बनाए गए धार्मिक माडल,नृत्य आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे तथा श्रद्धालु सबील और लंगर के स्टाल लगाकर सेवा कर रहे थे।इसमें कथावाचक तथा विविध जत्थों और बच्चों ने भी सुंदर सबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया।नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण-कर नगर कीर्तन शाम को गुरुद्वारा परिसर में ही आकर सम्पन्न हो गया।कीर्तन की व्यवस्था में दशमेश सेवक दल, पंथ सेवक दल,स्त्री सत्संग सभा, सिख क्लब आदि ने सहयोग दिया।इस अवसर पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तीरथ सिंह, हरजिंदर सिंह,तारा सिंह चंदी, डा.कुलविन्दर सिंह बाजवा,मान सिंह,बलवीर सिंह चौहान,अर्जुन सिंह गिल,जागीर सिंह,अमरीक सिंह चौहान,परमजीत कौर पोला,मंदीप कौर,परमजीत कौर, गुरमीत सिंह,सर्वजीत सिंह, संदीप सिंह पुरी,बलजिंदर सिंह आदि शामिल रहे।उधर,सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
