बाल बाल बचे स्कूल की प्रबंधक सहित अन्य लोग
स्वार(रामपुर) क्षेत्र की नगर पंचायत मसवासी क्षेत्र के गांव मानपुर स्थित गुरुद्वारे के पास दिन रविवार को मुरादाबाद बाजपुर मार्ग मानपुर गुरुद्वारे के सामने बाजपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे खनन का भरेडंपर ने खड़ी इनोवा कार में जोर दार टक्कर मार दी जिसमें इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गयी गनीमत यह रही के कार में मॉर्निंग बेल्स स्कूल की प्रबंध संगीता ढिल्लों सहितअन्य लोगों को गंभीर चोटे नहीं आई
इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा डंपर चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल चालक को कब्जे में लेकर डंपर को मार्ग से हटाया स्कूल की प्रबंधक ने डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर पुलिस को दी है l