![]()
*बिलासपुर में सांडों का आतंक एक पेट्रोल पंप कर्मचारी सांड से टकराकर हुआ घायल*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर : 👉 रामाधार श्यामाधार फिलिंग स्टेशन माटखेड़ा रोड निकट महावीर नेत्र चिकित्सालय के पास एक पेट्रोल पंप कर्मचारी पूर्व नॉमित सभासद ओमप्रकाश कश्यप पुत्र बांदूराम जिनकी उम्र 60 वर्ष है। निवासी -मास्टर कॉलोनी बिलासपुर अपनी ड्यूटी पूरी करके घर के लिए निकले ही थे तभी अचानक उनके सामने एक सांड आ गया । बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मचारी सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरो ने ओमप्रकाश कश्यप के फोन से घर बालो से बात कर घटना की जानकारी दी। घायल व्यक्ति का पुत्र नंद किशोर घटना स्थल पर पहुंचा और उपचार के लिए हुसैन एक्सरा सेन्टर रुद्रपुर रोड बिलासपुर में भर्ती कराया । वहाँ डॉक्टर ने एक्सरा करने के उपरान्त बताया कि दाएं हाथ में फेक्चर आया हैं। यह घटना बुधवार रात 9 बजे की है। उपचार के बाद डॉक्टर ने मरीज को घर भेज दिया । घायल व्यक्ति ने बताया कि यहां आए दिन सांड से टकराकर कई हादसे पहले भी हो चुके हैं । बिलासपुर में सांडों का आतंक बढ़ चुका है ।जिससे आए दिन घटनाएं देखने को मिल रहे हैं । नगर पालिका परिषद बिलासपुर को इस पर कठोर कदम उठाने चाहिए । जिससे आये दिन हो रही घटनाओं को रोका जा सके ।


























