![]()
*विजयदशमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण का दहन*
*कृषि राज्यमंत्री, ब्लाक प्रमुख व पालिकाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में उमड़ी दर्शकों की भीड़*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।क्षेत्र में विजयदशमी (दशहरा)का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण में मनाया गया।इस दौरान क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया गया।बृहस्पतिवार को विजयादशमी का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया।नगर के मुहल्ला सोमवार की बाजार स्थित श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला के दौरान कलाकारों ने मंचन किया।मंचन के दौरान श्री राम और रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ।रावण दहन होने से पहले रामलीला मैदान भीड़ से भर चुका था।साढ़े छह बजे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण के स्वरूप मैदान पहुंच गए। यहां काफी देर युद्ध का मंचन किया गया।इसके बाद विभीषण के कहने पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण की नाभि को निशाना बनाते हुए अग्निबाण छोड़ दिया।कुछ ही देर में अंहकारी रावण धू-धूकर जलने लगा।दूर-दूर तक आग की लपटें पहुंचने लगी। रंगीन आतिशबाजी और पटाखों की तेज आवाज दूर-दूर सुनाई दे रही थी।लोग भगवान राम की जय जयकार कर रहे थे।लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे थे।दूर से लोग रावण दहन का नजारा देख रहे थे। कुछ देर बाद ही रावण का पुतला धराशायी हो गया।रावण वध के बाद भगवान राम और जानकी जी का मिलन हुआ। इसके पश्चात दिनभर दूर-दराज से लोग आकर चांट पकौड़ी का आनंद लेने में व्यस्त दिखाई दिए। इस दौरान कमेटी द्वारा कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल तथा ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुशल गर्ग, महामंत्री दुष्यंत अग्रवाल, रवि गोयल, धन्नूमल बंसल, सतपाल जिंदल, चेतन पारुथी, अनिल मदान, परमजीत कौर पोला, रीतु कुमारी, विनोद मिश्रा, मोहित अग्रवाल, निरंजन बंसल, दर्शन लाल चुघ, मुकेश सिंघल, वीरेंद्र अग्रवाल, विनय शर्मा, रोहताश कुमार,तिलकराज जैन आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर मुहल्ला कायस्थान में श्री सनातन रामलीला परिषद के तत्वाधान में कलाकारों ने रामलीला मंचन किया।इसी बीच यहां पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष रामाधार अग्रवाल,ज्ञानेश कुमार अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, कमल अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,गिरिराज किशोर, संजीव अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। पुलिस ने भीड़भाड़ के मद्देनजर नगर में नैनीताल हाईवे को यातायात बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया।सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से एसडीएम अरुण कुमार, सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार भारी पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लेते रहे।उधर, रुद्र-बिलास चीनी मिल और ग्रीन पार्क कालोनी में भी रावण के पुतले का दहन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के चलते चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


























