*मूल से ज्यादा दे चुके ब्याज फिर भी सूदखोरों के जाल में फंसे हैं कर्जदार*
*बिलासपुर में एक बार फिर व्याजियों के होंसले बुलन्द*
जनपद रामपुर :-👁👁
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर: 👉 जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर का रहने वाला आशीष गुप्ता जिसकी दुकान पटेल चौक केमरी रोड बिलासपुर में दादालाही मिठाई की दुकान करता चला आ रहा है जिसके पिता का 2 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था आशीष गुप्ता की माता जी को भी कई गंभीर बीमारी थी जिसमें पैरालाईसिस मुख्य बीमारी थी जिस कारण आशीष गुप्ता की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी मिठाई की दुकान भी ठीक से नहीं चल पा रही थी जिस कारण माँ की बीमारी के ईलाज के लिए शमशेर सिंह रंधाबा निवासी ग्राम रजानगर थाना स्वार जिला रामपुर जो कि लोगों को ब्याज पर पैसे देता है जिसका कार्यालय बी के काम्पलेक्स माटखेड़ा रोड बिलासपुर में स्थित है आशीष गुप्ता परेशान होकर शमशेर सिंह रंधावा के पास अपनी आर्थिक समस्या को लेकर गया तब आशीष गुप्ता को रंधावा ने ब्याज पर रुपये दे दिए थे और आपस में यह समझौता किया कि 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 100 दिन में वापस करूंगा । जिसमें गुप्ता का कहना है कि मूल से ज्यादा दे चुका हूँ ब्याज की रकम फिर भी सूदखोरों का ब्याज कम ही नही हो रहा हैं।उक्त रंधावा ने गुप्ता के दो बिलेंक चैक बिना भरे हुए रख लिए हैं आशीष गुप्ता का कहना है कि वह 2 साल से रंधावा को पैसे दिए जा रहा है लेकिन रंधावा का ब्याज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है वह दो लाख रुपए रंधाबा को दे चुका है फिर भी उसे जान से मारने की धमकी और लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा था। जिस कारण आशीष गुप्ता की मानसिक स्थिति भी बिगड़ गयी थी । जान से मारने की धमकी की खबर से आशीष गुप्ता की पत्नि भी काफी सदमे में आ गई हैं। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई है । गुप्ता को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है इस घटना से गुप्ता का पूरा परिवार डरा हुआ है। और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा हैं।