*खाद्य सुरक्षा विभाग ने रठौंडा, भमरौआ और पंजाबनगर मंदिर मार्ग पर चलाया विशेष अभियान।*
रामपुर। मिलक – जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जनपद में कावंड यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों एवं आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने रठौंडा, भमरौआ और पंजाबनगर मंदिर मार्ग पर विशेष अभियान चलाया।
इस विशेष अभियान में कावंड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त खाद्य प्रतिष्ठान जैसे ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि एवं प्रत्येक हॉकर (खाद्य पदार्थ की सचल दुकान) पर खाद्य पंजीकरण / लाइसेंस तथा फूड सेफ्टी कनेक्ट क्यूआर को प्रदर्शित करवाया गया।
कावंड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य प्रतिष्ठान में साफ-सफाई तथा गुणवत्ता के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया।
इस दौरान तहसील मिलक के उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में रठौंडा मन्दिर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और खाद्य पंजीकरण / लाइसेंस तथा फूड सेफ्टी कनेक्ट क्यूआर को प्रदर्शित करवाया।
अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, शाहबुद्दीन दोस्त, अज़रा बी मोहम्मद, धर्मपाल सिंह, देवकान्त मौजूद रहे।