![]()
*गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग की सद्भावना दौड़ का किया जायेगा आयोजन*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : उप क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 02 अक्टूबर, 2025 को गाँधी जयन्ती के अवसर पर 05/03 किलोमीटर ओपेन पुरुष/महिला वर्ग क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन प्रातः 06ः00 बजे गॉधी समाधि से पुरूष वर्ग में 05 किलोमीटर की दौड़ प्रारम्भ होकर स्वार रोड से मोरी गेट तक जाकर पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गॉधी समाधि पर समाप्त होगी तथा महिला वर्ग में 03 किलोमीटर दौड़ प्रातः 06ः00 बजे गॉधी समाधि से दौड़ प्रारम्भ होकर स्वार रोड से फिजीकल कालेज चौराहे से पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गाँधी समाधि पर दौड़ समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त खिलाड़ियों एवं स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य अपने-अपने स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राओं को रेस में प्रतिभाग करने हेतु दौड़ से 30 मिनट पहले भेजें ताकि प्रतिभागी अपना नामांकन करा कर चेष्ट नम्बर प्राप्त कर सके। प्रतियोगिता के दोनों वर्ग के खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतिभागी खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।


























