![]()
*तहसील भवन से एक अधिवक्ता की दिन – दहाड़े बाइक चोरी*
*बिलासपुर में बढ़ रही चोरी की वारदातें-चोरों के हौसले बुलंद*
बिलासपुर।तहसील भवन में चैंबर की दीवार से खड़ी एक अधिवक्ता की दिन-दहाड़े बाइक चोरी हो गई।इससे अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया।वही चोरी की वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है।भोट थाना क्षेत्र के मनकरा गांव के रहने वाले महफूज अली एडवोकेट का तहसील भवन में सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह के कार्यालय के पीछे चैंबर है। सोमवार की सुबह दस बजे वह अपनी सिटी डिलक्स बाइक से चैंबर पर आए और बाइक को चैंबर की दीवार से खड़ा कर दिया।शाम को वह घर जाने के लिए वापिस लौटे तो,बाइक नदारद देख उनके होश उड़ गए।इस दौरान अन्य अधिवक्ताओं की भी भीड़ जमा हो गई और बाइक को आसपास तलाश किया परन्तु कोई सफलता नहीं मिली।इसके बाद पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो,उसमें करीब चार बजे एक व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़कर ले जाता दिखाई दे रहा है।उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है।वही पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।


























