*भगवान सबके प्रिय एवं सर्व हितैषी हैं: राजेंद्र तिवारी*

Loading

*भगवान सबके प्रिय एवं सर्व हितैषी हैं: राजेंद्र तिवारी*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर। श्री राम कथा प्रसार समिति एकता विहार के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस की कथा वाचक पूज्य राजेन्द्र तिवारी ने अपने अमृतमय वचनों में कहा कि भगवान सबके प्रिय एवं सर्व हितैषी हैं।
उन्होंने नारद मोह प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि काम, क्रोध और लोभ से केवल सामान्य मनुष्य ही नहीं, अपितु ऋषि-महात्मा भी पतन की ओर बढ़ जाते हैं। किन्तु भगवान के प्रति नारद जी की निष्ठा और समर्पण ने उन्हें अधोगति से बचा लिया।
तिवारी जी ने कहा कि नारद अपना हितैषी केवल और केवल भगवान को मानते हैं और हम संसार को अपना हितैषी मान कर संसार के झंझावातों में फँस जाते हैं और कष्ट उठाते हैं।
नारद जी का कथन है कि मोरे हित हरि सम नहीं कोई। उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने नारद का परम कल्याण किया
तिवारी जी ने श्रद्धालुओं से कहा कि
संसार के विषयों से मन को हटाकर भगवान की कथा और भगवान के चरणों में अनुराग रखना चाहिए यही हमारा भी परम कल्याण करेगा।
कथा प्रारम्भ से पूर्व श्री पी. के. चावला ने सपत्नीक दीप प्रज्वलित किया। मुख्य यजमान के रूप में सीताराम शर्मा एवं अशोक सक्सेना ने सपत्नीक वेदी-पूजन एवं व्यास-पूजन सम्पन्न किया।
कथा में प्रमुख रूप से सुनील कौशिक, दीपक गुप्ता, विनोद शर्मा, गोविंद शर्मा, सुनील वैश्य, नीलम वैश्य, कमलेश अग्रवाल, डॉ. गौरव वार्ष्णेय, प्रदीप भांडा, सुदेश, सुशीला, वंदना, रामौतार रसिक, इंदु, सुनीता, पद्मामिति रावत, प्रदीप राजपूत, प्रतिभा, सलोनी, करुणा, गीता आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा, आरती एवं प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर